कोरबा, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। देर रात एक तेज रफ्तार कार ने माेटरसाइकिल सवार को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में माेटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव काे परिजनाें काे साैप दिया है।
यह हादसा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कोरबा जिले के कटघोरा शहर की है। माेटरसाइकिल सवार मृतक की पहचान कटघोरा के वार्ड 3 निवासी 22 वर्षीय रविकांत बंजारे के रूप में हुई है। कार चालक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोर्ट की बॉउंड्री वाल से उसके टकराने पर वह मजबूत दीवार भी टूट गई। कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। माेटरसाइकिल और कार चालक दोनों कटघोरा के निवासी बताए गए हैं। कटघोरा थाना अंतर्गत कटघोरा मुख्य मार्ग की है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे कार्रवाई में जुट गई।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी