Haryana

पलवल में स्पीड का कहर, बुजुर्ग महिला काे घसीटकर ले गया टैंपाे, हुई माैत

Palwal: Elderly woman dies after being hit by tempo, dragged for 30 meters

पलवल, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में टैंपाे की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हुई। ड्राइवर महिला काे करीब 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। महिला स्कूल में बच्चों का खाना देने जा रही थी। कैंप थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक महिला की पहचान चम्पा निवासी इस्लामाबाद के नाम से हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में नीतू ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह और उसकी सास चंपा अपने बच्चों को स्कूल में खाना देने के लिए जा रहे थे। दोनों सास-बहु जब स्कूल के निकट पहुंचे, तभी पीछे से एक तेज गति से टैंपाे आया और उसकी सास में सीधी टक्कर मार दी। टैंपाे चालक टक्कर मारने के बाद उसकी सास को स्कूल वाली गली में करीब 30 मीटर तक घसीटता ले गया। नीतू ने कहा कि उसने शोर मचाया, तो आस-पड़ोस के लोग निकल कर आए और टेम्पो को रुकवाया। टेम्पो रुकने के बाद उसका ड्राइवर टेम्पो को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद उसने टेम्पो में फंसी अपनी सास को लोगों की मद्द से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल पलवल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top