Uttar Pradesh

गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश दिवस की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लेते रहे दर्शक

कार्यक्रम को सम्बोधित करते सांसद अतुल गर्ग
हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम

अब उत्तम प्रदेश बन गया है अपना उत्तर प्रदेश-अतुल गर्ग

गाजियाबाद, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार का दिवस दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लिए बहुत ही खास रहा । यहां पर आज उत्तर प्रदेश दिवस की धूम रही । उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन ने लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस मौके पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जो देर शाम तक चले और लोगों ने इसका पूरा लुत्फ उठाया । सांसद अतुल गर्ग व महापौर श्वेता दयाल इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुई उन्होंने रंगारंग कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।

समारोह का मुख्य अतुल गर्ग ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभाम्भ किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत पौधा व सम्मान चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि को दर्शाने वाले कार्यक्रम, सरस्वती व गणेश वंदना, कथक, भरतनाट्यम, महाकुंभ से सम्बंधित प्रस्तृतियां, गायन, सितार वादन, शास्त्रीय नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों दर्शक से आनन्दमयी हुए, जिनकी तालियों की ध्वनि से सभागार गूंज उठा।

अतुल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन गया है और विकास पथ पर निरंतर अग्रसर है। पहले लोग छोटे—छोटे धार्मिक आयोजन को करने व उनमें जाने से कतराते थे किन्तु आज वर्तमान सरकार के नेतृत्व में महाकुंभ का विशाल आयोजन किया जा रहा है। जहां युवाओं के साथ—साथ, छोटे—बड़े, महिलाएं—वृद्ध सभी निडर होकर जा रहे हैं और गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाते हुए वर्तमान सरकार को साधुवाद दे रहे हैं।

हिन्दी भवन परिसर में विभागों द्वारा लगभग 23 स्टॉल लगायी गयी। जिसमें भगवान बिरसा मुण्डा जी की 150वीं जयन्ती पर आधारित प्रदर्शनी, बेटी बचाओ—बेटी पढाओ नारी सुरक्षा आदि, मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी, श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी शताब्दी वर्ष पर आधारित प्रदर्शनी, ओडीओपी के अन्तर्गत जनपद के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं उत्पादों का विक्रय, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर आधारित प्रदर्शनी, इनवेस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी पर आधारित प्रदर्शनी, प्रगतिमान उत्तर प्रदेश पर आधारित प्रदर्शनी, आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी, जनपद की कला संस्कृति एवं इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी, काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित प्रदर्शनी, जनपद के पर्यटन एवं पौराणिक स्थलों की प्रदर्शनी, महापुरूषों, महान क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रदर्शनी एवं सभी विभागों द्वारा अपने—अपने विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी। इस मौके पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदर्शनी व सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया गया, जहां आगुन्तकों द्वारा से​ल्फी ली गयी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं को सम्मानित किया भी किया गया। अतुल गर्ग द्वारा सभी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया।

सीडीओ अभिनव गोपाल ने सभी का आभार प्रकटकिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन ललित जायसवाल, सभी वि​भागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top