West Bengal

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के लिए विशेष पूजा का आयोजन

सबके सकुशलता के लिए पूजा अर्चना

हावड़ा, 08 मई (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन सिंदूर के बाद हर तरफ भारतीय सेना की तारीफ की जा रही है। इसी क्रम में भाजपा की तरफ से जवानों के कल्याण की प्रार्थना के लिए हावड़ा के रामराजातला में गुरूवार को पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के बाद भाजपा नेताओं ने सैनिकों और भारत के लोगों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की।

पहलगाम हमले के तुरंत बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। सबसे पहले, पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए कई समझौते रद्द कर दिए गए। इसके बाद मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पहलगांव की जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया।

भारतीय सेना के इस कार्रवाई के लिए गुरुवार को हावड़ा सदर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरांग भट्टाचार्य के निर्देश पर सैनिकों की कुशलता की कामना के लिए रामराजातला स्थित राम मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस दिन सिर्फ सैनिकों की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि यह भी प्रार्थना की गई ताकि भारत में किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top