HEADLINES

पंचायती राज की नागरिक-केंद्रित सेवाओं पर साेमवार काे हाेगा विशेष वेबिनार

नई दिल्ली, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंचायती राज संस्थाओं की नागरिक-केंद्रित सेवाओं पर प्रकाश डालने के लिए साेमवार काे एक विशेष वेबिनार आयोजित किया जाएगा। वेबिनार में ग्रामीण शासन को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा और पुरस्कृत पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस वेबिनार श्रृंखला (एनईजीडब्ल्यू 2023-24) के हिस्से के रूप में पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) की ओर से दी जाने वाली नागरिक-केंद्रित सेवाओं पर यह विशेष वेबिनार सोमवार दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हाेगा। वेबिनार की सह-अध्यक्षता डीएआरपीजी के सचिव वी श्रीनिवास और पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर) के सचिव विवेक भारद्वाज करेंगे। वे अंतर्दृष्टि साझा करेंगे और ग्रामीण नागरिकों को आवश्यक सेवाएं देने में पीआरआई की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए दृष्टिकोण रखेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top