Uttar Pradesh

सूबेदार गंज से मायानगरी मुम्बई के बीच नौ जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

सूबेदार गंज से मायानगरी मुम्बई के बीच नौ जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

हमीरपुर 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने सूबेदारगंज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक साप्ताहिक ट्रेन का संचालन नौ जनवरी से शुरू कर रहा है। यह सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शनिवार को सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन से गुजरेगी।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखकर विशेष यात्री गाड़ी के संचालन की घोषणा की है। रेलवे बेवसाइट के अनुसार यह साप्ताहिक विशेष यात्री ट्रेन संख्या 04115 गुरुवार नौ जनवरी को सूबेदारगंज (प्रयागराज) से दोपहर 12,10 बजे रवाना होकर फतेहपुर, गोविंदपुरी से होकर 17,35 बजे भरुआ सुमेरपुर आएगी। यहां से यह रागौल, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, सतना, मैहर, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा,भुसावल, नासिक, इटारसी,कल्याण होकर शुक्रवार को 20,50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होकर ठाडे होकर वापस आएगी जो शनिवार की रात साढ़े बारह बजे कस्बे में आएगी। इस साप्ताहिक विशेष यात्री ट्रेन के संचालन से यूपी,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से आने-जाने वालों को सुविधा मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top