HEADLINES

कटरा से नई दिल्ली के लिए आज रात्रि में रवाना होगी विशेष ट्रेन

कटरा-बनिहाल रेल खंड पर ट्रायल के दौरान गुजरती ट्रेन

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में फंसे हुए यात्रियों की सहायता और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कटरा से नई दिल्ली तक एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की है। टिकटें कटरा, उधमपुर और जम्मू स्टेशनों से काउंटर पर उपलब्ध होंगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बुधवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर से लौट रहे पर्यटकों और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में पहली ट्रेन रेलगाड़ी संख्या 04612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से आज रात 9.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रात 11 बजे जम्मू स्टेशन पर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में सात सामान्य कोच, आठ शयनयान और तीन वातानुकूलित श्रेणी के कोच हैं। यह ट्रेन रास्ते में शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन, जम्मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अम्बाला छावनी, कुरुक्षेत्र जंक्शन और पानीपत जंक्शन पर रुकेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे के पास रैक उपलब्ध हैं और आवश्यकता पड़ने पर और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top