RAJASTHAN

चंदेरिया रेलवे स्टेशन से 262 यात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया रेलवे स्टेशन से रवाना होते वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री।

चित्तौड़गढ़, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की और से शुरु की गई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत मंगलवार को विशेष ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर अजमेर से जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना हुई। चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया रेलवे स्टेशन से करीब 262 तीर्थ यात्री ट्रेन में सवार हुए हैं। ट्रेन के रवाना होने से पहले देवस्थान विभाग की और से यात्रियों को टिकट वितरण किए तथा स्वास्थ्य जांच भी करवाया गया।

देवस्थान विभाग उदयपुर से नोडल अधिकारी नितिन नागर ने बताया कि राज्य सरकार की और से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना लागू की गई है। इसमें प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थ स्थलों पर दर्शनार्थ ले जाया जाता है। इसी के तहत जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों से जुलाई में आवेदन मांगे गए थे। देवस्थान विभाग की और से सितम्बर में लॉटरी निकाली गई थी। नोडल अधिकारी नितिन नागर ने बताया कि तय समय के अनुसार मंगलवार सुबह चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को बुलाया गया। विशेष ट्रेन अजमेर से अपराह्न में चित्तौड़गढ़ पहुंची। चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमन्द, प्रतापगढ़ और सलूम्बर जिले के 262 से अधिक यात्री चंदेरिया से बैठे। इन यात्रियों को पहले बुला कर टिकट का वितरण किया गया। साथ ही इनके स्वास्थ्य की जांच भी चिकित्सकों की टीम बुला कर किया गया। वहीं देवस्थान विभाग की टीम ने सभी तीर्थ यात्रियों के टिकट एवं आईडी कार्ड वितरित किए। देवस्थान विभाग की टीम सुबह 7 बजे ही चंदेरिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां टेंट लगा कर व्यवस्था की गई थी। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों का भी आना शुुरु हो गया। रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी रामेश्वर जिंदल भी मौके पर पहुंचे। इस यात्रा के लिए देवस्थान विभाग के नोडल अधिकारी नीतिन नागर, मंजू राजावत, सुमित्रा सिंह, जगदीश जीनगर व्यवस्था में लगे रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top