Madhya Pradesh

जबलपुर : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वरम जाने वाली विशेष ट्रेन स्थगित, अब पाँच मार्च को रवाना होगी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वरम जाने वाली विशेष ट्रेन स्थगित.  अब पाँच मार्च को रवाना होगी.

जबलपुर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत शनिवार जबलपुर से वरिष्ठ नागरिकों को रामेश्वरम लेकर जाने वाली विशेष ट्रेन स्थगित हो गई है। अब यह ट्रेन पाँच मार्च को रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिये रवाना होगी।

आईआरसीटीसी के भोपाल स्थित कार्यालय में पदस्थ अधिकारी राहुल होलकर ने द्वारा जिला प्रशासन को दी गई सूचना के अनुसार रामेश्वरम के लिए 1 मार्च को निर्धारित एमएमटीडीवाई-11 मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन का प्रस्थान स्थगित कर दिया गया है। नई प्रस्थान तिथि 5 मार्च को निर्धारित की गई है। यह स्थगन ट्रेन की पैंट्री कार में पाई गई तकनीकी समस्याओं के कारण किया गया है। सभी तीर्थ यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिये इस तकनीकी समस्या को शीघ्र दूर कर लिया जायेगा और 5 मार्च को इसे रामेश्वरम रवाना किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top