जयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में नौ दिसम्बर से ग्यारह दिसम्बर तक जेईसीसी सीतापुरा में राजस्थान राइजनिंग समिट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी ।
पार्किंग निषेध स्थल
एयरपोर्ट के आस-पास, बी-2 बाईपास से सीतापुरा पुलिया तक, जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः निषेध रहेगी।
यातायात संचालन एवं वाहन डायवर्जन
प्रतिभागियों के आगमन के समय इंडिया गेट से जेईसीसी तक एवं प्रस्थान के समय जेईसीसी से इंडिया गेट तक एक तरफा यातायात संचालित किया जाएगा।
चतराला सर्किल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्किल, आर.यू.एच.एस. कॉलेज के सामने, इण्डिया गेट चौराहा से जे.ई.सी.सी की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्ग से संचालित किया जायेगा।
टोंक रोड पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।
भारी वाहनों को गोनेर मोड चोखी ढाणी पुलिया के नीचे से महात्मा गांधी रोड, सीबीआई फाटक से जगतपुरा महल रोड, बी-2 बाईपास से जगतपुरा रोड पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान आमजनों से अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था में सहयोग करते हुए अपने वाहनों को आम सडक पर पार्क न कर आस-पास के पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करे। सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में आवागमन संबंधी गतिविधियां सामान्य रहेगी। एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनां का निर्बाध रूप से आवागमन रहेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं समानांतर मार्ग की जानकारी के लिए यातायात हेल्पलाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हैल्प डेस्क नम्बर 8764866972 संचालित रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran)