— 23 नवम्बर को डायवर्जन, इन मार्गों पर नहीं मिलेगा प्रवेश
मीरजापुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मीरजापुर के मझवां विधानसभा उप-चुनाव (मझवां-397) की मतगणना 23 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बथुआ में प्रस्तावित है। इसे देखते हुए प्रमुख तिराहों-चौराहों पर यातायात का भारी दबाव रहने की संभावना है। प्रशासन ने आमजन के लिए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विशेष डायवर्जन लागू किया है, जो सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
डायवर्जन की मुख्य व्यवस्था
बथुआ तिराहा
नटवां तिराहा से बथुआ तिराहा जाने वाले वाहन प्रतिबंधित।
वाहन चिमनी व शास्त्री ब्रिज होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।
बथुआ तिराहा से गांधी घाट पुलिया तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
शास्त्री ब्रिज मार्ग
चील्ह तिराहे से शास्त्री ब्रिज होकर नटवां तिराहा और बथुआ तिराहा जाने वाले वाहनों को जाह्नवी तिराहा व इमामबाड़ा तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
राबर्ट्सगंज तिराहा
राबर्ट्सगंज तिराहा से बथुआ तिराहा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित।
इन वाहनों को बरौंधा कचार तिराहा व मुहकोचवा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
लोहंदी तिराहा
लोहंदी से बथुआ जाने वाले वाहन सिरसी अंडरपास की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
रोडवेज बस स्टैंड
प्रयागराज और वाराणसी की ओर जाने वाली बसें लालगंज, बरकछा और अन्य वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट की जाएंगी।
आपातकालीन वाहनों को छूट
एम्बुलेंस, पुलिस और अग्निशमन जैसे आपातकालीन वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। मतगणना से जुड़े वाहनों को भी छूट दी गई है।
आमजन से अपील
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में प्रशासन का सहयोग करें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा