HimachalPradesh

नगर परिषद नाहन की बैठक में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई के लिए बनी विशेष टीम

नाहन, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर परिषद नाहन के सदन की बैठक आज नप अध्यक्षा श्यामा पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में शहर में बढ़ते अतिक्रमण कार्यों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का जहां गठन किया गया, तो वहीं मुख्य बाजारों में संकरी होती सड़कों पर भी शिकंजा कसने के लिए कहा गया है। इसके अलावा शहर में भी बेतरतीब पार्किंग सड़कों पर खड़े होने वाले वाहनों पर भी शिंकजा कसने के लिए रणनीति तैयार की गई है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या का भी निदान किया जाएगा। शहर की मुख्य पार्किंगों के दामों में कटौती करने के लिए निर्णय लिया गया है। इसके अलावा शहर में आवारा कुत्तों की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। जिसके लिए डॉग पोंड बनाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि शहर में चल रही विकास कार्य को रफ्तार मिले इसको लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top