भागलपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को भागलपुर के टाउन हॉल में किया गया।
अधिवेशन भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 1,14,138 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सीधा प्रसारण कार्यक्रम के उपरांत भागलपुर जिले के 211 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, महापौर डॉ वसुंधरा लाल, एवं उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरांत बारी-बारी से उपस्थित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा सहित शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर