RAJASTHAN

पापमोचिनी एकादशी: मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, सजी विशेष झांकी

पापमोचिनी एकादशी: मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, सजी विशेष झांकी

जयपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । चैत्र कृष्ण एकादशी मंगलवार को पाप मोचिनी एकादशी के रूप में भक्ति भाव से मनाई गई। छोटीकाशी के वैष्णव मंदिरों में श्री हरि विष्णु का विशेष पूजन कर ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने एकादशी पर ठाकुर जी का पूजन कर व्रत रखा। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में एकादशी पर श्रद्धालु उमड़े पड़े। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई। आभूषणों और फूलों से मनोरम श्रंगार किया गया। ठाकुर जी को सागारी लड्डुओं का भोग लगाया गया। एकादशी पर मंदिर की सातों झांकियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में श्री राधा सरस बिहारी सरकार का वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया। पुष्पों से श्रंगार कर एकादशी के पदों का गायन किया गया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मंदिर महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। रामगंज बाजार स्थित लाड़ली जी मंदिर में महंत डॉ. संजय गोस्वामी ने सायंकालीन वेला में पद गायन से ठाकुर जी को रिझाया। ब्रज निधि, आनंद कृष्ण बिहारी, मदन गोपाल सहित अन्य मंदिरों में भी एकादशी पर विशेष आयोजन हुए।

श्याम मंदिरों में जली आस्था की अखंड ज्योत:

राजधानी के विभिन्न श्याम मंदिरों में खाटू नरेश का गुणगान किया गया। रामगंज बाजार के कांवटियों का रास्ता स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में एकादशी पर अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर अरदास कीर्तन किया गया। श्याम भजन संध्या परिवार और श्री श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस समिति की ओर से एकादशी अरदास कीर्तन आयोजित हुआ। कमला देवी कांकणी को भजनों के माध्यम से भाव रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से अग्रवाल फार्म सेक्टर- 113 स्थित श्याम पार्क में बाबा श्याम का दरबार सजाकर भजन संध्या आयोजित की गई। बाबा श्याम का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। भजन गायक गोपाल सेन ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का विधिवत शुभारंभ किया। निशा शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, जितेंद्र सैनी, हेमलता खंडेलवाल, मनोज शर्मा, शुभम शर्मा ने बाबा श्याम का गुणगान किया। श्रद्धालुओं ने पुष्प और इत्र वर्षा के बीच देर रात तक भजनों का आनंद लिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top