कोलकाता, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव चैताली चक्रवर्ती को सलाइन कांड के बीच उनके पद से हटा दिया गया है। बुधवार रात को स्वास्थ्य भवन ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की, जिसमें चैताली की जिम्मेदारियां शुभांजन दास को सौंप दी गईं। शुभांजन अब ड्रग और इक्विपमेंट विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
यह कदम उस दिन उठाया गया, जब विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा विधायकों के साथ स्वास्थ्य भवन पहुंचे और चैताली से खराब गुणवत्ता वाले सलाइन की आपूर्ति पर सवाल किए। भाजपा का दावा है कि चैताली इन सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं, जिसके कारण उन्हें हटा दिया गया।
हालांकि, प्रशासनिक सूत्रों ने भाजपा के इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि चैताली का स्थानांतरण सोमवार को ही तय हो चुका था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज पंत द्वारा आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया था। बैठक में मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
सलाइन कांड ने राज्य में नया राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है। भाजपा विधायक रवींद्रनाथ माइती ने गुरुवार को राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “खराब सलाइन पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद इसे सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति किया गया, जिससे मरीजों को नुकसान हुआ। राज्य सरकार को इसका जवाब देना होगा।”
वहीं, भाजपा के एक अन्य विधायक विमान घोष ने आरोप लगाया कि यह तबादला सरकारी अधिकारियों को विपक्ष के साथ सहयोग न करने का संदेश देने के लिए किया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि चैताली को पहले से ही उनके स्थानांतरण की जानकारी थी, जिसके कारण उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के सवालों का जवाब नहीं दिया। चैताली स्वास्थ्य विभाग के ड्रग और इक्विपमेंट विभाग की सचिव थीं और राज्य में दवाओं की गुणवत्ता और खरीद की निगरानी करती थीं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर