Haryana

हरियाणा में मतदाता सूचियों का  विशेष पुनरीक्षण शुरू : पंकज अग्रवाल

चंडीगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जुलाई को निर्धारित तिथि मानकर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अनुसार 2 अगस्त को राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन संबन्धित निर्वाचन पंजीयन अधिकारी द्वारा किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने शनिवार काे मीडियाकर्मियों को बताया कि मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार पात्र व्यक्तियों से 16 अगस्त तक नए वोट बनाने के लिए दावे तथा आपत्तियां दर्ज किये जाऐंगे। इस दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति अपने नए वोट बनवाने के फार्म सम्बन्धित बूथ पर बी.एल.ओ. को जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा 3 व 4 अगस्त तथा 10 व 11 अगस्त को भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन दिनों में बीएलओ संबंधित बूथ पर उपस्थित रहकर नए वोट बनाने एवं त्रुटियां दूर करने के लिए फार्म लेने का कार्य करेंगे। मतदाता सूचियों में नाम शामिल करने के लिए पात्र व्याक्ति फार्म नंबर 6 आवश्यक दस्तावेजों के साथ भर सकता है। फार्म नंबर 08 के माध्यम से कोई भी पात्र व्यक्ति पहले दर्ज उसके विवरण में संशोधन करवा सकता है तथा रिहायशी पता बदलने पर मतदाता सूची में भी अपना पता बदलवा सकता है। किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिए उसी मतदान केन्द्र के मतदाता द्वारा फार्म नंबर 07 में आपत्ति दर्ज की जा सकती है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निपटान संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों के माध्यम से 26 अगस्त तक किया जाएगा। इसके बाद अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 27 अगस्त को होगा। कोई भी पात्र व्यक्ति वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से भी ऑनलाईन फार्म भर कर नागरिक अपना वोट बनवा सकते है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल करके भी वोट बनवाने के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। वोट डालने के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है, इसलिए युवक-युवतियां जिनकी आयु एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं।

(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top