RAJASTHAN

भाजपा प्रदेश कार्यालय में दीपावली पर विशेष पूजा-अर्चना का हुआ आयोजन

Special worship was organized at the BJP state office on the auspicious occasion of Deepawali

जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी प्रदेशवासियों को दिपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। मदन राठौड़ ने पूजा अर्चना करके प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पाली के कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और स्थानीय नेताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को दिपावली की हार्दिक शुभकामानाएं दीं। साथ ही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता त्याेहार के अवसर पर भी उपचुनाव की तैयारी में लगे हुए है और इन सभी कार्यकर्ताओं के त्याग और अथक परिश्रम से ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है और आगामी उपचुनाव में भी सभी 7 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी विजय हासिल करेंगे।

मदन राठौड़ ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए योजनाएं लागू कर प्रदेश को विकास, सुरक्षा और स्थिरता की नयी राह पर ले जा रही है।

दीपावली के शुभ अवसर पर जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रतिवर्ष के भांति पूजा अर्चना का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा , जयपुर सांसद मंजू शर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, हवा महल विधायक बाल मुकुंदाचार्य, जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक प्रत्याशी रवि नैययर, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा ,राजस्थान भाजपा के मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत शामिल रहे।

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आगामी उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। बैरवा ने दावा किया कि भाजपा 7 में से सभी 7 सीटें जीतकर प्रदेश में एक ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। मंजू शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के 11 महीने के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों से प्रदेश की जनता में खुशी और संतोष है।

प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। ‘राइजिंग राजस्थान’ की पहल प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी, जिससे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, वे अब पूरे होते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पेपर लीक माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई तरह के घोटाले और युवाओं के साथ अन्याय हुआ था। भाजपा अपने विकास कार्यों के माध्यम से निरंतर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए नित नये आयाम स्थापित कर रही है।

प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने सभी को दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की और कहा कि दिपावली के शुभ पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा चलाये गये अभियान ‘‘ रोशन राजस्थान , समृद्ध राजस्थान‘‘ में भाग लेकर अपने घर को दीयों की रोशनी से सजाए और समृद्ध, उन्नत राजस्थान का संकल्प लेना चाहिए।

प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार दिपावली का पर्व सभी देशवासियों के लिए विशेष है क्योंकि 500 वर्ष के लम्बे इंतजार के बाद अपने धाम अयोध्या में प्रभु श्रीराम के विराजने के पश्चात् प्रथम बार दिवाली का उत्सव मनाने का मौका आया है इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय पर जगमग रोशनी की गई है और रंगोली, दीपक लगाकर कार्यालय को सजाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top