Uttar Pradesh

उर्दू विभाग में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन

उर्दू विभाग में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन*

गोरखपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग द्वारा सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के अवसर पर डॉ महबूब हसन की अध्यक्षता में एक विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी और सुशासन के विषय पर भाषण प्रतियोगिता और अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और उन की कविता लेखन पर आधारित एकल काव्य पाठ का आयोजन हुआ।

डॉ महबूब हसन ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक उदार व्यक्ति, प्रतिष्ठित नेता, सशक्त वक्ता और नामवर कवि एवं साहित्यकार थे। स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई सुशासन के प्रतीक थे। अपने शासनकाल में उन्होंने धार्मिक एकता और अखंडता की खूबसूरत मिसाल पेश की। राजनैतिक जीवन के साथ – साथ अटल बिहारी वाजपेयी ने पत्रकारिता और साहित्य जगत में भी ख्याति प्राप्त की। उनकी कविताओं में देश भक्ति और मानवीय पक्ष प्रमुखता से उभरता है। ऐसे आयोजन से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

इस प्रोग्राम में विभाग के शोधार्थी, परास्नातक और स्नातक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में मु. राफे को प्रथम, संजू वर्मा को द्वितीय और ज़िया फातमा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में अनवर हुसैन को प्रथम, विशाल भारती को द्वितीय और हम्माद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का संयोजन और संचालन डॉ साजिद हुसैन अंसारी ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top