HimachalPradesh

हमीरपुर न्यायिक परिसर में संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

सविधान की प्रस्तावना पढ़ते

हमीरपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश अवस्थी की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भुवनेश अवस्थी ने 26 नवंबर 1949 के ऐतिहासिक दिन का स्मरण किया, जब भारतीय संविधान को संविधान सभा ने अंगीकृत किया था। उन्होंने संविधान निर्माण में योगदान देने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर और अन्य महान विभूतियों के योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिन रघु, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्य प्रकाश, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल भमनोत्रा, न्यायिक दंडाधिकारी वत्सला चौधरी, शाविक घई और अनुलेखा तंवर सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top