Haryana

हिसार : एचके एसडी गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

नाटिका प्रस्तुत करते एचके एसडी गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राएं।

छात्रों ने प्रस्तुत की कविता, नृत्य, भाषण व नाटिका

हिसार, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नागोरी गेट स्थित एचके एसडी गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विवेकानंद सदन द्वारा महर्षि वाल्मीकि व कृष्ण भक्त मीराबाई पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। स्कूल की प्राचार्या रेनू मल्होत्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उक्त दोनों हस्तियों की जीवन गाथा को कविता पाठ, नृत्य, भाषण व नाटिका द्वारा बखूबी दर्शाया गया। प्राचार्या ने वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top