Uttrakhand

जनजातीय गौरव दिवस पर जनजाति बहुल पांच ग्राम पंचायतों में विशेष बैठक का आयोजन 

जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष पंचायत का आयोजन

हरिद्वार, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार और पंचायतीराज निदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर हरिद्वार के जनजाति बहुल पांच ग्राम पंचायतों गैंडीखाता, लाल ढांग, समसपुर कटेबढ़, रसूलपुर मीठी बेरी और सलेमपुर महदूद में ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत को स्वच्छ व हरित तथा महिला हितैषी और बाल हितैषी किस प्रकार बनाया जाए, इस दृष्टि से सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। वन अधिकार कानून 2006 के बारे में जानकारी देते के साथ-साथ जनजाति समुदाय और वन क्षेत्र में परंपरागत रूप से रहने वाले लोगों के अधिकार और दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

इन बैठकों में जिला पंचायत राज अधिकारी अतुलप्रताप सिंह, ग्राम प्रधान, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रचना, बिजेंद्र सैनी, धर्मपाल तेजवान, बलराज चौहान, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन नौटियाल, पंचायत सचिव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top