RAJASTHAN

महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था

महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा व्यवस्था, स्टेशनों पर बनाए जा रहे ऑब्जरवेशन रूम

जयपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाकुंभ 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष चिकित्सा सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की है। प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर 24×7 ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए गए हैं। ये रूम प्रयागराज जंक्शन, सुबेदारगंज, नैनी जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर संचालित होंगे। इन केंद्रों में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार मौजूद रहेंगे, और ईसीजी मशीन, डिफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेटर तथा ग्लूकोमीटर जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। ये उपकरण तीर्थयात्रियों को हृदय संबंधी समस्याओं, ऑक्सीजन की कमी और मधुमेह जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करेंगे।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशि किरण ने बताया कि चिकित्सा सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए स्टेशनों पर स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल अटेंडेंट और हाउस कीपिंग असिस्टेंट सहित पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं। ये सभी कर्मचारी तीन शिफ्टों में 8-8 घंटे की ड्यूटी करेंगे, ताकि किसी भी समय यात्रियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके।

शशि किरण ने यह भी बताया कि महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24 घंटे प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रेलवे अस्पताल या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया जाएगा। भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुंभ 2025 के आयोजन को सुरक्षित और यादगार बनाना है। रेलवे प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top