Chhattisgarh

धमतरी : पंचमी में मां अंगार मोती में विशेष श्रृंगार

पंचमी तिथि पर मां अंगारमोती का पूजन करते हुए पुजारी।

धमतरी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्र में पंचमी का दिन विशेष महत्व रखता है। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचते हैं, और माता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते है। गंगरेल में विराजित मां अंगारमोती में भी पंचमी पर विशेष पूजा अर्चना करने की परंपरा है। कहा जाता है कि पंचमी के अवसर पर आसपास की देवी देवता माता का साक्षात्कार करते है और देवी देवताओं का आना एक दिन पूर्व रात्रि से आना शुरू हो जाता है जो माता के दर्शन के साथ उनका श्रृंगार भी करती है। पंचमी के दिन आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के द्वारा माता विशेष श्रृंगार किया गया। इसके अलावा चुनरी चढ़ाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top