कठुआ, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर कानूनी सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी कार्य योजना के अनुसार और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ अध्यक्ष अशोक कुमार शवन के मार्गदर्शन में बैंक मामलों को निपटाने के लिए एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया।
संदर्भित बैंक मामलों को निपटाने के लिए दो बेंचों का गठन किया गया जिसमें बेंच नंबर 1 में सुरिंदर कुमार थापा विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ और नीना ठाकुर एलडी जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ शामिल थे, बेंच 2 में पूनम गुप्ता अतिरिक्त विशेष मोबाइल मजिस्ट्रेट बिलावर और ज्योति भगत मुंसिफ जेएमआईसी बिलावर शामिल थीं। कुल 160 बैंक मामलों को उनके सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लिया गया, जिनमें से 14 मामलों का निपटारा किया गया और 22,52,648/- रुपये की समझौता राशि के रूप में वसूल की गई।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह