रोहतक, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में एनसीसी द्वारा गुरुवार काे युवा एवं नशा विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर डीआईएसएचए जींद के मनोज सांगवान ने वालिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि नशा आज गंभीर समस्या बन गई है। इससे कई परिवार और जिंदगी बर्बाद हो रही है।
खासकर युवा पीढ़ी पर इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है। निरंतर बढ़ते नशे के प्रचलन से युवा पीढ़ी खोखली होती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा शब्द छोटा है मगर यह कई पीढियों के जीवन को प्रभावित और खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही जो युवक नशे की लत का शिकार हो रहे हैं, उन्हें अब एचआईवी का डंक भी लग रहा है। इंजेक्शन से नशा करने वाले युवा एचआइवी के शिकार हो रहे हैं।
एक तरफ नशा फैल रहा है तो उसके साथ-साथ एचआईवी भी पांव पसार रहा है। दरअसल, अब तक तो असुरक्षित यौन संबंध ही एड्स के वायरस एचआईवी के फैलने का कारण बन रहा था, मगर नए आंकड़ों के मुताबिक इंजेक्शन से नशा करना युवाओं में एचआईवी के फैलने का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने भी विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करते हुए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर डॉ. विवेक दांगी, डॉ. मीतू भारती, डॉ. नीरा, डॉ. लक्ष्मी दांगी, डॉ. दीपक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल