Jammu & Kashmir

पत्रकारिता में छात्रों का भविष्य विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया

पत्रकारिता में छात्रों का भविष्य विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया

जम्मू, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग द्वारा कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत पत्रकारिता में छात्रों का भविष्य विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया जिसका मार्गदर्शन कुलपति प्रो. संजीव जैन ने किया।

मुख्य वक्ता समाचार संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल गक्खड़ ने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारिता कोई चुनौतीपूर्ण पेशा नहीं है बल्कि पूर्ण समर्पण का पेशा है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक व्यक्ति मूलतः पत्रकार है क्योंकि हम सभी पारिवारिक स्तर पर अनौपचारिक पत्रकारिता करते हैं। हालांकि आज के समय में पत्रकारिता का सीधा संबंध रोजगार के अवसरों से हो गया है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला बशर्ते कि व्यक्ति स्वयं को उसके अनुरूप तैयार करे और योग्य बनाए। अनिल गक्खड़ ने कहा कि एक कुशल पत्रकार के लिए भाषा पर परिष्कृत पकड़, संवेदनशीलता और एक संवेदनशील दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। अंततः पत्रकारिता अपने आप में एक दृष्टिकोण है।

कार्यक्रम के दौरान एमसीएनएम विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार राजपूत ने समाज में भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भाषा ने हमें एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान किया है जिससे हम उल्लेखनीय खोज कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को किसी भी चुने हुए क्षेत्र में अपनी क्षमता तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top