HEADLINES

हूलॉक गिब्बन बंदरों के संरक्षण से जुड़े दीपलव को दिल्ली से गणतंत्र दिवस के लिए विशेष निमंत्रण

असमः हूलॉक गिब्बन बंदरों के संरक्षण से जुड़े दीपलव सुतिया

तिनसुकिया (असम), 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश के गणतंत्र दिवस परेड समारोह में अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के लिए तिनसुकिया के एक युवा को केंद्र सरकार से विशेष निमंत्रण मिला है। दीपलव सुतिया हूलॉक गिब्बन बंदरों के संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता से जुड़े हैं।

दीपलव को एक समय हूलॉक गिब्बन बंदरों के संरक्षण के कार्य को लोगों से काफी आलोचना मिलती थी। लोग जब दीपलव से मिलते थे तो पूछते थे कि उन्होंने कितने बंदरों की बिक्री की। लोग अक्सर उनका अपमान, मजाक और उपहास करते थे। लेकिन उन्होंने हूलॉक गिब्बन बंदरों का संरक्षण कार्य जारी रखा।दीपलव की मेहनत अंततः रंग लाई। प्रधानमंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस परेड समारोह में दीपलव को आमंत्रित करने की खबर ने बारेकुरी के लोगों के साथ-साथ पूरे तिनसुकिया को गौरवान्वित किया है।

सरकारी विभागीय अधिकारियों ने दीपलव सुतिया एवं उनकी पत्नी को हवाई यात्रा का टिकट भेजा है। दीपलव 25 जनवरी को डिब्रूगढ़ मोहनबाड़ी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 29 जनवरी को तिनसुकिया लौटेंगे।

दीपलव सुतिया ने बताया कि वह गणतंत्र दिवस के केंद्रीय समारोह का आनंद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक इंटरएक्टिव सत्र में भाग लेने के लिए भी समय निर्धारित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने पर वे पर्यटन के क्षेत्र में बारेकुरी को आगे बढ़ाने के लिए कुछ योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

उल्लेखनीय है कि तिनसुकिया जिले के बारेकुरी इलाके में इंसानों के सह-अस्तित्व में रहने वाले हूलॉक गिब्बन बंदरों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए दीपलव सुतिया वर्ष 2002 यानी अपने स्कूली जीवन से ही लगातार प्रयास कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top