Uttar Pradesh

महाकुंभ के लिए एनई रेलवे की विशेष पहल, प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रिंग रेल सेवा शुरू

गोरखपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाकुंभ 2025 में यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) ने विशेष प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रिंग रेल सेवा की शुरुआत का शेड्यूल तैयार किया है। पहले चरण में दो जोड़ी मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी, और आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

10 जनवरी से 28 फरवरी तक विशेष सेवा

रेल प्रशासन के अनुसार, यह सेवा 10 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। चार मेमू ट्रेनों में प्रत्येक में 12 कोच होंगे। सभी ट्रेनें प्रयागराज से संचालित होंगी और प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे रामबाग, झूंसी, हंडिया खास, बनारस, अयोध्या, और सुल्तानपुर समेत 20 से अधिक स्टेशनों पर रुकेंगी।

प्रमुख ट्रेन शेड्यूल:

04111 और 04113 मेमू ट्रेन:

– प्रयागराज से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान, शाम 5:30 बजे वापसी।

– **04112 और 04114 मेमू ट्रेन:**

– शाम 6:30 बजे प्रस्थान, अगली सुबह 7:45 बजे वापसी।

28 से 30 जनवरी तक ट्रेनें नहीं चलेंगी

विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 28 से 30 जनवरी के बीच यह सेवा बंद रहेगी।

यह सेवा यात्रियों को धार्मिक स्थलों तक सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी, साथ ही महाकुंभ में उमड़ने वाली भारी भीड़ को भी सुगम यात्रा का अनुभव देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top