– भाजपा नेता ने लगाया प्रधानमंत्री माेदी का अनाेखा पाेस्टर
– होर्डिंग में भारत के नक्शा और भारत माता के तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री मोदी की दस हाथों वाली तस्वीर
वाराणसी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। उनके आगमन के एक दिन पहले ही भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनोखा होर्डिंग लगाया है। प्रधानमंत्री मोदी की दस हाथों वाली होर्डिंग में जनकल्याणकारी योजनाओं को दिखाया गया है। पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी को युगपुरुष एवं शिवभक्त बताया गया है।
गौरतलब है कि महज छह घंटे के काशी प्रवास में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी सहित पूरे देश को दीपावली गिफ्ट के रुप में 6600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार एवं हरियाणा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी की बंपर जीत के बाद पहली बार काशी आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में शहर में जगह-जगह पोस्टर होर्डिंग की भरमार है।
भाजपा के काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों और राज्य की योगी सरकार ने भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनके आने-जाने वाले रूट पर विशाल होर्डिंग लगवाया है। ऐसे में वरुणापार के लालपुर रिंगरोड लमही इलाके में भाजपा युवा मोर्चा के वाराणसी जिलाध्यक्ष अमन सोनकर का प्रधानमंत्री के स्वागत में लगाया गया होर्डिंग सोशल मीडिया में छा गया है।
होर्डिंग में भारत का नक्शा और भारत माता के तस्वीर की जगह प्रधानमंत्री मोदी की दस हाथों वाली तस्वीर बनाई गई है। स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक हाथ में झाड़ू तो दूसरे हाथ में अयोध्या राममंदिर का मॉडल है। संकेत में होर्डिंग के जरिए प्रधानमंत्री को युग पुरुष और शिवभक्त बताया गया है। अन्य आठ हाथों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रतीक रूप से दिखाया गया है। इसमें मेक इन इंडिया, आर्टिकल 370, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिशन और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि को दर्शाया गया है।
उधर, भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व उनके यात्रा मार्ग एवं प्रमुख चौराहों को पार्टी के झंडों एवं पटकों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री के स्वागत एवं अभिनन्दन में 500 से अधिक छोटी बड़ी होर्डिंग लगाई गई है। जिस पर प्रधानमंत्री को हरियाणा जीत की बधाई एवं काशीवासियों को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए धन्यवाद दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी