Uttar Pradesh

महाकुंभ 2025: विन्ध्याचल में यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा पर विशेष जोर

विन्ध्याचल में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ।

रेलवे स्टेशनों और प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित

श्रद्धालुओं की सुविधा काे लेकर नवरात्र मेले जैसी व्यवस्था का निर्देश

डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध और पार्किंग सुविधाओं में विस्तार

मीरजापुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाकुंभ 2025 के मद्देनज़र मीरजापुर और विन्ध्याचल में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा बुधवार को की गई। रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, ट्रेन ठहराव, प्लेटफॉर्म प्रबंधन, सुरक्षा, और पेयजल-शौचालय जैसी व्यवस्थाओं को समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

श्रद्धालुओं के लिए नवरात्र जैसी व्यापक तैयारियां करने, घाटों और मंदिरों पर बैरिकेटिंग और सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने के आदेश दिए गए। साथ ही, डग्गामार वाहनों पर रोक लगाते हुए फॉग लाइट्स अनिवार्य की गई हैं। महत्वपूर्ण स्नान पर्वों पर भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अस्थायी रैन बसेरा, भोजन स्टॉल और चिकित्सा सेवाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top