मथुरा, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पॉक्सो न्यायालय में स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु को प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एवं डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एडवोकेट को दिए प्रशस्ति पत्र में कहा है कि आपने 2024 में बाल एवं महिला अपराध रोकने में न्याय व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। आपने दुराचारी को फांसी एवं 12 को कठोर सजा एवं आजीवन कारावास तक की सजा दिलाई है। आपके इस विशेष योगदान से न केवल अपराधियों में भय बना है बल्कि जनमानस में कानून और न्याय के प्रति आस्था मजबूत हुई है। उन्होंने कहा है कि आप इसी तरह कानून एवं न्याय के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभाती रहेंगी। आपके कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की जाती है।
गणतंत्र दिवस परेड में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित हुई स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु ने बताया कि यह सम्मान मेरे साथ-साथ सभी न्यायिक एवं पुलिस कर्मी जो सहयोगी रहे उन सब का सम्मान है। इस अवसर पर जिला जज आशीष गर्ग एवं अन्य न्यायिक अधिकारी, विधायक पूरन प्रकाश, अपर जिलाधिकारी योगानंद दुबे, सीजीएम गौरव उत्सव एसपी सिटी अरविंद कुमार बार के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवं सचिव शिवकुमार लवानिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार