लखनऊ, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024‘ के तहत सोमवार को राजभवन से एक विशेष स्वच्छता बाइक रैली निकाली गयी। रैली को राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव, डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राजभवन के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली की शुरुआत राजभवन के पोर्ट से हुई जो बंदरिया बाग चौराहा, गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा तथा समता मूलक चौराहा होते हुए यू-टर्न लेकर वापस राजभवन पोर्ट पर समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाना और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना था।
रैली को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि स्वच्छता अभियान देश को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है। रैली में शामिल सभी सदस्यों ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और उसे बढ़ावा देने का संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित यह रैली स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत आयोजित की गई गतिविधियों का एक प्रमुख हिस्सा रही, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वच्छ भारत के लक्ष्य को साकार करना है।
(Udaipur Kiran) / दीपक