Uttar Pradesh

पृथ्वी दिवस पर की गई अयोध्या के कुंडों की विशेष सफाई

पृथ्वी दिवस पर की गई अयोध्या के कुंडों की विशेष सफाई

-महापौर एवं नगर आयुक्त ने संभाली सफाई की कमान

-हमारी शक्ति, हमारा ग्रह थीम पर दिन भर चला अभियान

अयोध्या, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पृथ्वी दिवस के मौके पर राम नगरी के कुंडों की विशेष सफाई की गई। हमारी शक्ति, हमारा ग्रह थीम पर दिन भर चले अभियान की कमान महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ संभाली। नगर निगम के अन्य अधिकारी अलग-अलग कुंडों पर सफाई कार्य की निगरानी में तल्लीन रहे।

पृथ्वी दिवस के मददेनजर पहले से अयोध्या धाम के कुंडों की सफाई की विशेष योजना बनाई गई थी। इसके तहत समस्त कुंडों पर सफाई अभियान चलाया गया। महापौर एवं नगर आयुक्त ने जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से अयोध्या धाम में दंत धावन कुंड पर झाडू थाम कर स्वयं सफाई की और सफाई अभियान में संलग्न सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया।

स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से अग्निकुंड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विशेष सफाई अभियान में सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन भी किया। नगर आयुक्त ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सीताकुंड पर विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया और सफाई कार्य पर संतोष जताया। इसके अलावा लक्ष्मी सागर कुण्ड, देवकली कुण्ड पर भी सफाई की गई, जिसका सहायक नगर आयुक्त एवं मुख्य सफाई निरीक्षक ने निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top