जयपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को दीपावली पर्व की आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में पशु प्रबंधन शाखा, फायर शाखा एवं विद्युत शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त रूकमणि रियाड़, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, विद्युत एवं सार्वजनिक समिति चैयरमेन हरीश कुमार शर्मा, पशु नियंत्रण एवं सरंक्षण समिति चैयरमेन अरूण वर्मा, फायर समिति चैयरमेन पारस जैन सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सभी अधिकारियों को दीपावली पर्व पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में तथा अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को सृदुढ़ करने के निर्देश दिए। महापौर ने उपायुक्त पशु प्रबंधन से एबीसी प्रोग्राम की प्रगति रिपोर्ट ली तथा एबीसी प्रोग्राम को निरन्तर गति प्रदान करने के निर्देश दिए साथ ही आश्रयहीन पशुओं को पकड़ने तथा अवैध डेयरियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त फायर को निर्देश दिए कि दीपावली पर्व को देखते हुए अग्निशमन संबंधी उपकरणों को सृदुढ़ किया जाए। कही भी आगजनी की घटना होने पर टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि जोन वाइज कैम्प लगाकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए गए। महापौर ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि दीपावली पर्व पर रोशनी व्यवस्था समुचित हो जहां आवश्यकता हो वहां लाइट लगाई जाए, खराब लाइटों को ठीक किया जाए।
महापौर ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली पर्व पर प्रमुख चौराहों एवं मुख्य मार्गो पर रंगोली बनाई जाए, साथ ही 28 अक्टूबर को विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर सभी चैयरमेन, अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों, चैम्बर की सफाई करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश