ग्वालियर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । सर मैं तो कोचिंग से पढ़कर अपने घर जा रहा हूं, मैं गलती से आज प्लेटफार्म पर आ गया। आज जल्द जाना था तो प्लेटफार्म के अंदर से शॉर्ट कट मार लिया आगे से मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह बहाना मंगलवार को स्टेशन पर विशेष चैकिंग अभियान में पकड़े गए एक युवक ने बनाए। जिस पर टीटीई ने युवक की एक नहीं सुनी बाद में जुर्माना भरना ही उचित समझा।
मंगलवार को ग्वालियर स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन के नेतृत्व में चलाए गए इस जांच अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर तथा बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले कुल 196 यात्री पकड़े गए। उनसे जुर्माने के रूप में एक लाख 20 हजार 725 रुपए की राशि वसूल की गई। जांच के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की भी सघन जांच की गई। इसके अतिरिक्त स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाडिय़ों के विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई। अभियान के दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, विकास श्रीवास्तव, आर.के.छारी, नागेन्द्र कुमार, रामकेश मीना, आसिफ अली, अभिषेक जगधारी तथा अभिषेक भटनागर द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा