– दिव्यांगजन को वितरित होंगे उपकरण
भोपाल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । एपीड योजना में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मुहैया करने के लिए प्रदेश के चार जिलों दमोह, पन्ना, सतना और शिवपुरी में आज (मंगलवार को) विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय, दिव्यांग जनकल्याण विभाग द्वारा यह शिविर में आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण आयुक्त डॉ. आरआर भोंसले ने बताया कि प्रदेश के चार जिले दमोह, पन्ना, सतना और शिवपुरी में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में कानपुर की एलिम्कों संस्था द्वारा चिन्हित और मूल्यांकन किये गये दिव्यांग हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किए जायेंगे। शिविरों में ऐसे दिव्यांगजन जिनके पास UDID कार्ड नहीं है। उनके कार्ड भी बनाये जायेंगे। प्रत्येक शिविर स्थल पर विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम भी उपस्थित रहेंगी।
डॉ. भोसले ने बताया कि यह शिविर पन्ना जिले में अजयगढ़, सतना जिले में मझगाँव और रामपुर बघेलान, शिवपुरी जिले में कोलारस तथा पिछौर और दमोह जिले में तेन्दूखेड़ा में आयोजित किए जाएगे।
(Udaipur Kiran) तोमर