Bihar

जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर 26 से 28 मई तक संचालित होगा विशेष अभियान

जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर 26 से 28 मई तक संचालित होगा विशेष अभियान

फारबिसगंज/ अररिया, 23 मई (Udaipur Kiran) ।जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर आगामी 26, 27 व 28 मई को आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के क्रम में अधिक से अधिक लोगों के कार्ड निर्माण को लेकर अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अगुआई में अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गयी है।

आयुष्मान कार्ड के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने व कार्ड निर्माण को लेकर उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए लोगों से आयुष्मान कार्ड निर्माण की अपील की।

फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाया जाने वाला आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से प्रत्येक लाभुक परिवार को 05 लाख रुपये तक की नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। आयुष्मान कार्ड धारी परिवार देश के किसी भी पंजीकृत सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसे सरकार की बेहद लाभकारी योजना बताते हुए उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर इसका लाभ लेने की अपील की।

जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपना कार्ड बनायें, अपने परिवार के अन्य सदस्यों का कार्ड बनायें साथ ही अपने परिवार समाज के दूसरे लोगों को भी आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाना जरूरी होता है। ताकि उन्हें इसका लाभ मुहैया कराया जा सके। वहीं उन्होँने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिये संचालित आयुष्मान वय वंदना कार्ड के संबंध में बताया कि इसके तहत बुजुर्गों को इलाज के लिये प्रति वर्ष पांच लाख रुपये अतिरिक्त धनराशि देने का प्रावधान है। आगामी 26 से 28 मई तक जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर आयोजित विशेष अभियान के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि इसके तहत विभिन्न पंचायत सरकार भवन में विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top