Haryana

सोनीपत में 29 मार्च को भांग के पौधे नष्ट करने का विशेष अभियान

सोनीपत: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

सोनीपत, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन

ने नशे के खिलाफ बड़ी पहल करते हुए सभी विभागाध्यक्षों को 29 मार्च को विशेष अभियान

चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान में सरकारी जमीनों पर उगे भांग के पौधों को नष्ट

करना प्राथमिक लक्ष्य है।

उपायुक्त डॉ.

मनोज कुमार ने गुरुवार को लघु सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्देश जारी

किए। उन्होंने कहा कि नशे के रूप में इस्तेमाल होने वाले भांग के पौधों को खत्म करना

प्रशासन की प्राथमिकता है। अभियान के बाद सभी विभागों को प्रमाण देना होगा कि उनके

क्षेत्र में भांग का कोई पौधा शेष नहीं है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ

सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

उपायुक्त ने डीडीपीओ

को सभी ग्राम पंचायतों, जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों, पीडब्ल्यूडी और मार्केट कमेटी

को सड़कों के किनारे, तथा नगर निगम व अन्य निकायों को अपनी जमीनों पर उगे भांग को नष्ट

करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अभियान में शामिल होकर अपने

आसपास के भांग के पौधों को नष्ट करने की अपील की। डॉ. मनोज ने कहा कि नशा मुक्त समाज

के लिए यह जरूरी है। यदि युवाओं को इस लत से नहीं बचाया गया तो भावी पीढ़ियां प्रभावित

होंगी। नागरिकों से नशे के व्यापारियों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह भी किया गया।

बैठक में चिन्हित

अपराधों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को आपसी समन्वय से अपराधियों को

सजा दिलाने के लिए मजबूत साक्ष्य और पैरवी पर जोर दिया। पुलिस को अपराधों की गहन जांच

कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जेल अधीक्षक राजेन्द्र सिंह,

डीसीपी नरेन्द्र सिंह, डीए सुनील खत्री सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top