Assam

सिलचर में चोरी और डकैती पर विशेष अभियान, 21 अपराधी गिरफ्तार

सिलचर में चोरी और डकैती पर विशेष अभियान में गिरफ्तार 21 अपराधियों की तस्वीर।

सिलचर (असम), 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर और आसपास के इलाकों में बढ़ती चोरी और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार तड़के एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रंगीर्खारी, रंगपुर, मालुग्राम, घुंगूर और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई इलाकों में छापेमारी कर 21 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) की कड़ी निगरानी और पुलिस अधीक्षक कछार, नुमल महत्ता के मार्गदर्शन में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों का नेतृत्व डीएसपी (मुख्यालय), डीएसपी (एसएंडआई) और डीएसपी (बी) ने किया। टीमों में तीन निरीक्षक, टीएसआई और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। अभियान से पहले पूरी रणनीति तय की गई और सफलतापूर्वक छापेमारी कर 21 अपराधियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।

पहली टीम सिलचर थाना और टाउन ब्रांच की टीम ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया, उनमें बिपोन उद्दीन मजूमदार उर्फ लाल (बरेंगा, थाना-सिलचर), रफीक उद्दीन लस्कर (मधुरबंद, सिलचर), अजीम उद्दीन लस्कर उर्फ काला (बेथुकांडी, सिलचर), राणा मियां उर्फ कालोन (मधुरबंद, सिलचर), बिनोद दास (कालीबाड़ी चर गाटा कॉलोनी, सिलचर), रिपोद दास (कालीबाड़ी चर गाटा कॉलोनी, सिलचर), दुलाल उद्दीन खान (मधुरबंद, सिलचर), विशाल साहा (बिलपर पद्मा नगर, सिलचर), रोनी रॉय (शरतपाली, सिलचर) तथा कृष्णा मौंडी दास (कुमारघाट, त्रिपुरा) के नाम शामिल हैं।

इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ, जिसमें एक ई-रिक्शा (एएस- 11ईआर-1258), एक एलईडी टीवी, सात एंड्रॉइड मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, दो टूटे हुए सीलिंग फैन, चार तांबे के पाइप, एक किलोग्राम पीतल की तार, तीन पानी के नल और सात सोने के रंग की चूड़ियां शामिल हैं।

दूसरी घुंगूर ओपी, रंगीर्खारी ओपी और एनएच पीपी की टीम ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया, उनमें बप्पन लस्कर (अंबिकापुर, सिलचर), विष्णु नूनिया (फकीरटिल्ला, सिलचर), विजय दास (मेहरपुर, सिलचर) तथा तपस दास (शिशुमंदिर रोड, सिलचर) के नाम शामिल हैं।

इनके पास से चोरी के लोहे की चादरें और वजन करने की मशीन बरामद हुई।

टीम श्रीकोना ओपी, तारापुर ओपी, मालुग्राम, सालछपरा ओपी और अरुणाचल की टीम ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया, उनमें अमीन उद्दीन बरलस्कर (हटीरहार, सिलचर), इशाद अली (श्रीकोना, सिलचर), साले अहमद बरभुइंया (सालछपरा ग्रांट, सिलचर), इस्लाम उद्दीन बरभुइंया (रामनगर, सिलचर), मनु लस्कर (रामकृष्ण पाली, मालुग्राम) तथा जाकिर हुसैन लस्कर उर्फ लैखा (काशीपुर, सिलचर) के नाम नाम शामिल हैं।

पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान जब्त किया, जिसे बीएनएसएस के तहत कानूनी प्रक्रिया में शामिल किया गया। सभी आरोपितों से गहन पूछताछ जारी है और उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top