
सिलीगुड़ी, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के यातायात विभाग शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर अभियान चला रही है।
दरअसल, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरह से प्रयास कर रही है। जिस वजह से (टोटो) ई-रिक्शा के रूट निर्धारण किये गए है। इसके बावजूद शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम नहीं हो पा रही है। जिस वजह से शुक्रवार से भक्तिनगर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के पहले दिन अवैध रूप से पार्क कर रखे गए वाहनों को अपने कब्जे में नहीं लिया गया और न ही जुर्माना लगाया गया। वाहनों के मालिकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अभियान के नेतृत्व कर रहे सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ट्रैफिक गार्ड ने बताया कि शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाए गए है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
