हल्द्वानी, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अब नैनीताल जिले के लोग बिजली और पानी की समस्याओं से राहत महसूस करेंगे, क्योंकि जिलाधिकारी ने जिलें के सभी विकास खण्डों में विशेष कैम्प आयोजित करने का आदेश दिया है। यह कदम जनसंवाद शिविरों में आई शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिनमें अधिकांश शिकायतें बिजली और पानी के बिलों में संशोधन से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इन कैम्पों में विद्युत वितरण और पेयजल निगम के अधिकारी खुद उपस्थित रहेंगे और आवश्यक दस्तावेजों के साथ समस्याओं का समाधान करेंगे। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कैम्प के आयोजन से पहले क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। यह पहल न केवल लोगों की समस्याओं को शीघ्र हल करेगी, बल्कि अधिकारियों की जिम्मेदारी को भी सुदृढ़ करेगी जिससे जनता का विश्वास और बढ़ेगा।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता