हरिद्वार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) ।वर्तमान वित्तीय वर्ष तक के बकाया पानी व सीवर के बिलों को बिना लेट पेनल्टी के जमा कराने का सुनहरा मौका सरकार ने दिया है। परन्तु लंबित भुगतान एक साथ करना होगा। यह योजना 31 मार्च तक लागू रहेगी। इस अवधि के उपरान्त पेयजल बिल के जमा करने पर नियमानुसार लेट फीस ली जायेगी।
अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं के वर्तमान वित्तीय वर्ष के लंबित बिल 31 मार्च तक के बकाया जल मूल्य व सीवर शुल्क के बिल एक साथ जमा करने पर लेट फीस माफी का ऐलान किया गया है।
इस संबंध में पेयजल निगम बिल एकत्रित करने के लिए अम्बूवाला झाबरी, पथरीगढ़, गाडोवाली में 16, 17, 18 जनवरी, अतमलपुर बौंगला में 19 जनवरी, एकड़ खुर्द, इब्राहिमपुर में 20 व 21 जनवरी, मरगूपुर दीदाहेड़ी, नगला खुर्द, भारापुर भौरी में 22, 23 व 24 जनवरी,गाडोवाली में 24 जनवरी, बादशाहपुर, नसीरपुर कलां में 27 व 28 जनवरी,
को विशेष शिविरों का आयोजन करेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला