Madhya Pradesh

भोपाल जिले में 11 से 13 मार्च तक लगाए जाएंगे फार्मर आईडी के लिए विशेष कैंप

टीएल बैठक

भोपाल,10 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को टीएल बैठक में जिले के किसानों की यूनिक फार्मर आईडी जनरेट करने के लिए एसडीएम हुजूर एवं बैरसिया को 11 से 13 मार्च तक तहसील की सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए। भोपाल जिले में 76 हजार से अधिक किसानों के फार्मर आईडी बनाए जाने हैं।

कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकरण करने एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही पुअर डिस्पोजल शिकायतों को रिओपन कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले 10 दिवस तक सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकातयों का निराकरण कर प्रदेश में टॉप 10 जिलों में शामिल होने के भी निर्देश दिए।

रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए चना उपार्जन एवं गुणवत्ता प्रशिक्षण पर बैठक आयोजित

इधर, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को रबी विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कलेक्टर कार्यालय,भोपाल के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में राष्ट्रीय एजेंसियों (NAFED एवं NCCF) के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपार्जन प्रक्रिया और FAQ गुणवत्ता से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जिले में पदस्थ राजस्व, कृषि, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उपार्जन प्रारंभ होने से पहले पूरी जानकारी दी गई ताकि उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में नेफेड के सीनियर फील्ड असिस्टेंट ने चना उपार्जन प्रक्रिया की बारीकियों और गुणवत्ता मापदंडों पर विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान उप संचालक कृषि, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, जिला आपूर्ति अधिकारी, एसडीएम बैरसिया, तहसीलदार बैरसिया, मंडल प्रबंधक भोपाल, जिला विपणन अधिकारी, विपणन सहकारी समिति के प्रबंधक और ऑपरेटर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान अधिकारियों को चना उपार्जन में गुणवत्ता मानकों, भंडारण व्यवस्था और आपूर्ति प्रक्रिया की प्रभावी निगरानी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए सुचारू उपार्जन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top