नाहन, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिरमौर जिले के सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों – 55-पच्छाद (अ0जा0), 56-नाहन, 57-श्री रेणुका जी (अ0जा0), 58-पांवटा साहिब और 59-शिलाई में फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्य एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर लिया गया है। इसके बाद 6 जनवरी 2025 को इन सूचियों को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि प्रकाशित फोटो युक्त मतदाता सूचियों के अनुसार जिला में कुल 4 लाख 8 हजार 389 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 2 लाख 12 हजार 607 पुरुष और 1 लाख 95 हजार 772 महिला मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह फोटो युक्त मतदाता सूचियां अब मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारियों और संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम)/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार के कार्यालयों में जन साधारण के निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। यह निरीक्षण 6 जनवरी 2025 से अगले सात दिनों तक किया जा सकता है।
उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अवश्य करें ताकि आगामी चुनावों में वे लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर