
धर्मशाला, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में स्कूली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से शुक्रवार से स्कूली बसों के लिए विशेष यातायात जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत स्कूल बस चालकों, परिचालकों और स्कूल प्रशासन को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग उपायों और बच्चों की सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों के प्रति प्रशिक्षित व जागरूक किया जा रहा है।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सड़क पर एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान स्कूली बच्चों सहित आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक बेहतर कदम साबित होते हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
