गुवाहाटी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बजाली प्रशासन की एक उत्कृष्ट पहल की सराहना की, जिसके तहत 90 वर्ष से ऊपर के लगभग 400 नागरिकों की पहचान की गई और उनके घरों पर स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई।
बजाली में ‘स्पर्श’ पहल के तहत यह कदम उठाया गया है, जिसमें वृद्धजनों का स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है और उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेष देखभाल की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल किसी को भी पीछे नहीं छोड़ रही है और जिले के सबसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मजबूत सहारा बन रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश