West Bengal

इडेन गार्डन्स से लौटने वालों के लिए खास इंतजाम, आईपीएल मैचों के दिन शहर के विभिन्न इलाकों में चलेंगी 23 बसें

इडेन गार्डन्स

कोलकाता, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल मैचों के बाद घर लौटने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग ने विशेष बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है। यह सेवा कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैचों के दिन उपलब्ध होगी। बसें एस्प्लेनेड से रवाना होंगी और शहर के विभिन्न हिस्सों तक जाएंगी।

आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है और पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए टिकट पहले ही बिक चुके हैं। उसी दिन से विशेष बस सेवा शुरू हो जाएगी। इस साल ईडन गार्डन्स में कुल सात आईपीएल मैच होंगे, जिनमें 22 मार्च (शनिवार), तीन अप्रैल (गुरुवार), 21 अप्रैल (सोमवार), 26 अप्रैल (शनिवार) और सात मई (बुधवार) को केकेआर के मुकाबले होंगे। इसके अलावा, 23 मई को क्वालीफायर और 25 मई को फाइनल के दिन भी यह विशेष बस सेवा उपलब्ध रहेगी।

परिवहन विभाग ने कुल 23 विशेष बसें चलाई हैं, जो एस्प्लेनेड से चलकर ठाकुरपुकुर, न्यूटाउन, डनलप, बालीगंज, गड़िया, हावड़ा, एयरपोर्ट, बारासात, नीलगंज, कमलगाजी, हरिदेवपुर, मंदिरतला, टिकियापाड़ा, टालीगंज और बेलियाघाटा जैसे इलाकों तक जाएंगी। मैच खत्म होते ही ये बसें इडेन गार्डन्स के पास से चलना शुरू कर देंगी। यात्रियों को निर्धारित किराए के अनुसार भुगतान करना होगा।

इससे पहले, पूर्व रेलवे ने भी आईपीएल के दौरान विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला किया था। इसके अलावा, कैब (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) और कोलकाता नाइट राइडर्स की अपील पर एस्प्लेनेड से दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष तक अतिरिक्त मेट्रो सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक भी अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top