धाैलपुर , 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । धौलपुर नगर परिषद की सभापति खुशबू सिंह ने सोमवार को अधिकारियों की विशेष बैठक ली। बैठक में मोहर्रम पर धौलपुर शहर में सफाई तथा रोशनी व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।
इस मौके पर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि प्राचीन समय से ही धौलपुर में मोहर्रम का पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। मोहर्रम पर धौलपुर शहर के दमापुर, बजरिया,धूलकोट,गडरपुरा,पुरानी सब्जी मंडी,पटपरा,पुराना रिसाला एवं पुराना शहर सहित अन्य स्थानों पर ताजिये बिठाये जाते हैं। इसके बाद में दूसरे दिन धौलपुर शहर में बड़े जुलूस का आयोजन होता है। इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए तथा रोशनी के भी बेहतर इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में धौलपुर नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक प्रकाश चंद श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / प्रदीप कुमार वर्मा / संदीप