प्रयागराज, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन ने मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा (13 जनवरी), मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी), बसंत पंचमी (03 फरवरी), माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) एवं महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को विशेष व्यवस्था की है।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा मुख्य स्नान पर्वों पर मानिकपुर, सतना एवं झांसी दिशा की ओर जाने के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी एवं नैनी जंक्शन से यात्रा कर सकेगें। यह व्यवस्था मुख्य स्नान पर्व पर एक दिन पूर्व से लेकर दो दिन बाद तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन से मानिकपुर, सतना एवं झांसी दिशा की ओर यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रयागराज जंक्शन के गेट संख्या 3 से पीले रंग वाले टिकट के साथ पीले रंग वाले यात्री आश्रय संख्या 3 से प्रवेश देकर उचित प्लेटफॉर्म पर गाड़ी के लिए भेजा जायेगा।
पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज छिवकी से मानिकपुर, सतना एवं झांसी दिशा की ओर यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रयागराज छिवकी के गेट संख्या-1ए से लाल रंग वाले टिकट के साथ लाल रंग वाले यात्री आश्रय संख्या-2 से प्रवेश देकर उचित प्लेटफॉर्म पर गाड़ी के लिए भेजा जायेगा। नैनी जंक्शन से मानिकपुर व झांसी दिशा की ओर यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं को नैनी जंक्शन के गेट संख्या-1 से नीले रंग वाले टिकट के साथ नीले रंग वाले यात्री आश्रय संख्या-2 से प्रवेश देकर उचित प्लेटफॉर्म पर गाड़ी के लिए भेजा जायेगा और मानिकपुर व सतना दिशा की ओर यात्रा करने के लिए गेट संख्या-1 से लाल रंग वाले टिकट के साथ लाल रंग वाले यात्री आश्रय संख्या-3 से प्रवेश देकर उचित प्लेटफॉर्म पर गाड़ी के लिए भेजा जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र