HEADLINES

टीजीटी 2013 की भर्ती में एकलपीठ आदेश के खिलाफ विशेष अपील दाखिल

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

प्रयागराज, 04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । टीजीटी के चयनित मेरठ के राजीव कुमार व अलीगढ़ के पंकज कुमार, शशिपाल, ललित, बलिया से गौतमबुद्ध, प्रयागराज से सत्य प्रकाश गौतम और अन्य ने एकलपीठ के आदेश के खिलाफ विशेष अपील दाखिल की है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा तथा न्यायमूर्ति योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने सुनवाई की।टीजीटी 2013 का विज्ञापन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने जारी किया था। बाद में विज्ञापित पदों की संख्या घटाकर अंतिम परिणाम घोषित किया गया। इसके खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। कोर्ट आदेश पर चयन बोर्ड द्वारा 2019 में 1167 चयनित अभ्यर्थियों का अवशेष पैनल जारी किया गया। इसमें लगभग 860 को नियुक्ति पत्र दे दिया गया। शेष लगभग 360 को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। जिस पर फिर याचिका दाखिल की गई। एकलपीठ ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि लम्बे समय तक भर्ती प्रक्रिया को खुला रखना और अब नियुक्ति का निर्देश देना न्याय का उपहास होगा। जिसे इस अपील में चुनौती दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top